CCC Certificate | CCC Full Form ?

हेलो दोस्तों ,आज हम आपको बताने जा रहे है CCC Certificate और CCC  Full Form के बारे में |आपने पहले भी नाम सुना होगा  CCC  का |  हम आज आपको CCC क्या होता है ,और इसका Full Form क्या होता है |इसे रिलेटेड सारी जानकारी आपको देंगे |अगर आप CCC के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है|

आप सब जानते ही होंगे की आज के समय में  कंप्यूटर का कितना महत्त्व है |क्यूकी आज सारा  काम कंप्यूटर के जरिये कितना आसान और जल्दी हो जाता है ऐसे में आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना बहुत जरुरी है | कंप्यूटर की बेसिक Knowledge अच्छी करने के लिए आपको CCC Course  करना बहुत जरुरी है क्युकी इसको करने के बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी knowledge हो जाती है |अगर आप भी जानना चाहते है की ccc course को करने के लिए क्या करना होगा और इसके लिए हमे क्या Qualification और document की जरूरत होगी  तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूरक पढ़े |

CCC Full Form

Course on Computer Concepts (कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम )

What is CCC – CCC क्या है ?

Course on computer concepts
Course on computer concepts

CCC का मतलब कंप्यूटर कॉन्सेप्ट पर कोर्स करना है।NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) , जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सरकार के भीतर संचालित होता है। भारत के, आम लोगों के लिए CCC पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज देना है और लोगो को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, कोई भी व्यक्ति आसानी से विभिन्न काम  जैसे पत्र लिखना, मेल भेजना, समाचार पढ़ना, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया और बहुत कुछ काम को आप  कंप्यूटर के द्वारा आसनी से कर पाएंगे ।अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए CCC एक बहुत ही जरूरी कोर्स है।आज के समय में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, आदि जैसे कई  नौकरियों के लिए जहाँ भी डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, उनमे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना बहुत ही आवश्यक है |

सीसीसी कोर्स पूरी तरह से कामों को प्रक्टिकली करने में मदद करता है. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी संसथान द्वारा संचालित ये संसथान इस कोर्स के अलावा कुछ अन्य कोर्स भी करवाती है जिनमे से ACC, BCC, CCC+,O Level और ECC प्रमुख हैं |आप इनके लिए भी आवदेन कर सकते है |

How to apply for ccc course – Ccc कोर्स के लिए कैसे आवेदन करें

CCC कोर्स का आवदेन करने  के लिए आपके पास दो विकल्प है |

1. Online

आप Nielit की official Website पर  जा कर इसके लिए Online आवेदन कर सकते है | इसके लिए आप https://student.nielit.gov.in/ पर  जा सकते हैं और वहां से आप कोर्स के लिए  अप्लाई कर सकते हैं. फिर कोर्स को सेलेक्ट कर लेने के बाद आप एग्जाम सेण्टर को सेलेक्ट कर ले और एग्जाम फीस का पेमेंट कर दे और  फॉर्म को सबमिट करदे | ऑनलाइन आवदेन  में आपको रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा कोई पैसा नहीं देना होता है |और कोई भी अपडेट के लिए आपको NIELIT के द्वारा आपके registered मोबाइल नंबर  पर sms भेजा जायेगा |’

इसके लिए आपको खुद से पढ़ना होगा और नोट्स बनाना होगा |आप इसके लिए यूट्यूब और गूगल की सहायता ले सकते है और आसानी से एग्जाम को पास कर सकते है |

2. Offline

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे से इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होगा | NIELIT द्वारा कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट को इस कोर्स को कराने के लिए असाइन  किया गया हैं. जहाँ से आप इस कोर्स में Admission ले सकते हैं.बस आपको Admission Fees के साथ इंस्टिट्यूट की टूशन फीस देनी होगी | और आपका एडमिशन हो जायेगा | आपको इंस्टिट्यूट में पढ़ाया जायेगा और समझाया जायेगा | जिससे आप इस एग्जाम हो आसानी से पास कर सके|

इसमे आपको बस पढ़ने में ध्यान देना होगा और सारा काम जैसे – फॉर्म फिलअप करना , एडमिट कार्ड देना सारा काम इंस्टिट्यूट देखता है |

Note – अगर आप अपने से सीसीसी की तैयारी  सकते है और फॉर्म को भर सकते है | तो आप इंस्टिट्यूट की सहयता न ले क्यूकि इसे आपके टूशन फीस बच जाएगी | सीसीसी का  एग्जाम बहुत हार्ड नहीं होता है  इसीलिए आप  इसे खुद से भी पढ़ कर पास कर सकते है  अन्यथा आप इंस्टिट्यूट का  ही सहायता ले | यह बात आपके ऊपर निर्भर करती हैं|

CCC Exam Syllabus – CCC परीक्षा का सिलेबस

चलिए जानते है सीसीसी एग्जाम का सिलेबस के बारे में |अगर आपको  कंप्यूटर  की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप इस सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े | इसमें कंप्यूटर के बेसिक चैप्टर को ऐड किया गया है |

Introduction to computer- कंप्यूटर का परिचय
Introduction to GUI Operating System- GUI आधारित ऑपरेशन सिस्टम का परिचय
Elements of Word Processing (MS Word)- वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व
Introduction to Internet, WWW and Web Browsers- इंटरनेट, WWW और वेब ब्राउज़र का परिचय
Spreadsheet- स्प्रेडशीट
Application of Presentations (MS PowerPoint)- प्रेजेंटेशन के एप्लीकेशन
Communication and Collaboration- संचार और सहयोग
Application of Digital Financial Services- डिजिटल वित्तीय सेवाओं के एप्लीकेशन

Pattern of CCC Exam-सीसीसी परीक्षा का पैटर्न

  • इस परीक्षा में  Multiple Choice Objective type क्वेश्चन पूछे जाते है |
  • इसमें  100 objective type के सवाल पूछे जाते हैं  जो डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट के होते  है इसमें 100 सवालों के जवाब 90 मिनट में पुरे करने होते हैं|
  •  इसमें  नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है |
  • उसी कैंडिडेट को इस कोर्स में  सर्टिफिकेट दिया  जाता है जो इस परीक्षा में कम से कम 50 परसेंट मार्क लाने में सफल हो पाते हैं.
  • इसमे ग्रेडिंग सिस्टम होता है अर्थात  परीक्षा में प्राप्त नंबर या मार्क्स % में नहीं  होते हैं बल्कि परसेंटेज के आधार पर  ग्रेड में  लिखा हुआ होता है|
PercentageGrade
50 – 54 %D
55 -64 %C
65 – 74 %B
75 -85 %A
>=85 %S

CCC Certificate

CCC का Course करने पर आपको मान्यता प्राप्त संस्था (NIELIT) से इसका Certificate दिया जाता है | जो आपके Computer में डिप्लोमा Course करने का प्रमाण होता है।अगर आपके पास CCC का डिप्लोमा Course नही है तो आप बहुत सारी Govt Exam के लिए Apply नही कर सकते है क्योंकि आजकल ज्यादातर Govt या Private Job होती है उन सभी में कंप्यूटर का Knowledge होना अनिवार्य है।इसीलिए आपके पास सीसीसी का सर्टिफिकेट होना बेहद जरुरी हो गया है |

तो आइये जानते  है की हम अपना सीसीसी सर्टिफिकेट  कैसे डाउनलोड कर सकते है |

How to Download CCC Certificate- CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

CCC Certificate Form
Certificate Form

1. अपने certificate  को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा |

Download Certificate

2. लिंक के ओपन होने के बाद आपको बस उसमे सारी डीटेल को फील करना होगा | जैसे – नाम , DOB ,year ,मोबाइल नंबर आदि .

3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड  मोबाइल  नंबर पर एक OTP आएगा | उसको डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे .

4. अब आपका सीसीसी सर्टिफकेटे डाउनलोड हो जायेगा |

Note- डाउनलोड हुए सर्टिफिकेट को आप किसी साइबर कैफ़े से प्रिंटआउट निकलवा कर सम्हाल कर रख ले |

Certificate of ccc
CCC Certificate

Benefits of ccc course-सीसीसी कोर्स के फायदे

सीसीसी को करने के बहुत से फायदे है |अगर आप  इसको करने का सोच रहे तो आप बिलकुल सही सोच रहे है | नीचे मैं आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट फायदे के बारे में बताने जा रहा हूँ |
  1. इसको करने से आपको कंप्यूटर का Basic Knowledge हो जाता है जैसे- कंप्यूटर Operate कैसे करते है, Microsoft Office पर Office Work कैसे करते है।
  2. आज के समय में हर जगह कंप्यूटर पर  काम करने वाले लोगों की जरुरत पड़ती है. जब आप सीसीसी  को सफलता से पूरा कर के सर्टिफिकेट हासिल कर लेते है तो सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बहुत सारे  और प्राइवेट जॉब हैं जिन्हे ज्वाइन  कर ने के लिए कंप्यूटर कोर्स का किया हुआ होना जरुरी है अगर अपने कोर्स नहीं किया है तो फिर आप उस जॉब के लिए एप्लीकेबल नहीं होते है |
  3. पहले के समय में ऐसा होता था की  छात्र बस अपनी किताबों में ही पढाई के लिए टॉपिक पर ध्यान देते हैं.लेकिन आज ऐसा  नहीं है  आज  छात्र  यूट्यूब में किसी भी टॉपिक को समझना आसान आसान समझते है. कए बार छात्र सिर्फ थ्योरी पढ़ने में  बोर हो जाते हैं | इसीलिए उन्हें कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरुरी हो गया है |

ये कई कारण है जिसे आपको सीसीसी के फायदे समझने में आसानी होगी |

Top Money Transfer Android App in India   यह भी पढ़ें

FAQs Related to CCC

1. What is CCC course fees ?

500 Rupee +Service tax.

2. How can I pass the CCC exam ?
आप सीसीसी का ऑनलाइन एग्जाम दे कर इसको उसने से पास कर सकते है |
3. What is the passing marks for CCC exam ?
सीसीसी में उतीर्ण होने के लिए 50% अंक प्राप्त करना  अनिवार्य होता  हैं |
4. What is CCC course duration ?
CCC कोर्स की पढ़ाई लगभग  80 घंटे की है जिसमें थ्योरी के 25 घंटे, ट्यूटोरियल के 5 घंटे और प्रैक्टिकल के 50 घंटे शामिल हैं।

 

आज हमने जाना की  CCC Course क्या है? CCC Course Syllabus in Hindi, CCC Exam Detail in Hindi आदि  के बारे में | हमे उम्मीद हैं कि|आपको यह   पसंद  पसंद आएगा | अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में शेयर करें |


Leave a Comment