Intrusion Detection System (IDS)
IDS का पूरा नाम intrusion detection system है | IDS एक प्रकार का security software है जिसका प्रयोग सिस्टम तथा network को unwanted तथा unauthorized access से सुरक्षित करने के लिए किया जाता है | यह हैकर (hacker) , attacker तथा अन्य खतरनाक attacks से सिस्टम को बाचता है |
![]() IDS Structure |
Intrusion Detection System (IDS) |
Wifi calling kya hai ? Janey Hindi me इसे भी देखे दोस्तों |
https://www.youtube.com/watch?v=R1mF7Mxfynk IDS की वीडियो भी देखे
Intrusion
IDS का use different तरीके से malicious traffic को detect करने के लिए किया जाता है |
![]() |
Intrusion Detected |
PDF File क्या है ? PDF कैसे बनाते है ? पूरी जानकारी ! इसे भी देखे दोस्तों |
Types of Intruders
- Masquerader
- Misfeasor
- Clandestine User
1. Masquerader
एक ऐसा user जिसके पास कोई authority नहीं होती system को use करने की लेकिन इस प्रकार के User system को access के लिए try करते है via hacking technique .
2. Misfeasor
ये दो प्राकर के होते है |
- एक legitimate user जिसके पास कोई अथॉरिटी or permission नहीं है की वो application को access करे |
- एक legitimate user जो some application को access कर सकता है लेकिन privledges का misuse करके |
![]() |
HIDS |
2 . Network Based IDS (NIDS)
![]() |
Counter Measure |
https://www.geeksforgeeks.org/intrusion-detection-system-ids/ —What is IDS in English
हाँ तो दोस्तों आज हमने जाना की IDS क्या होता है |
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Thetechtushar की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
1 thought on “Intrusion Detection System (IDS) – in Hindi and Types of IDS”
Comments are closed.