Photo edit kaise karte hain? आज की इस आर्टिकल को पढ़ ने के बाद आप दोबारा गूगल पर कभी ये नहीं सर्च करोगे की फोटो एडिटिंग कैसे कर ते or मोबाइल या लैपटॉप केली कोन सा कोन सा बेस्ट फोटो एडिटिंग he |
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के इस दौर में सभी के पास मोबाइल फोन है जिससे लगभग सभी काम हो जाते है, जिनमे से एक है फोटो क्लिक करना ,और उन फोटोज को ओर भी अच्छा बनाने के इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स मौजूद है,लेकिन कई लोगो को फिर भी मुश्किल होती है फोटो एडिट करने में , मैं आपको आज एक ऐसे टॉपिक पर बताने वाली हूं जिससे आप भी कोई भी फ़ोटो खराब से खराब भी एडीटिंग की मदद से अच्छा बना सकते हैं।
आज के पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की फोटो को एडिट कैसे करते है।
अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जिन्हे फोटो एडिटिंग के बारे में पता नहीं है जो फोटो एडिट कैसे करते है जानना चाहते है, तो आप लोग इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
मैं आपको फोटो एडिट कैसे करते है कोनसे अप्प का इस्तेमाल करते है इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाली हूं।
Photo Edit Kaise Karte Hain
आइए जानते है कुछ जरूरी स्टेप्स जिन्हे फॉलो करके आप भी अपनी फ़ोटो को और भी सुंदर और आकर्षित बना सकते है ताकि आप उन फोटोज को अपने दोस्तो को दिखा कर और सोशल मिडिया पर पोस्ट करके वाह वाहिया बटोर सके ।
1.अपनी छवि को काटें और साफ़ करें:
फोटो को क्लिक करते समय क्षितिज क्षैतिज हो इसका ध्यान अवश्य रखें , फोटोज को बेहतर बनाने के लिए क्रॉप करना सही रहता हैं ।
बाहर धूल धकड़ के कारण कैमरा पर धूल लगा हो सकता हैं इसलिए जरूरी है फोटो क्लिक करने से पहले फोन के कैमरे को साफ करे।
2. एडजस्ट करे व्हाइट बैलेंस को:
व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करने का मतलब हैं अपनी फोटो के कलर लेवल या टोन को सही करना जो आपको नेचुरल न लगे या पसंद न आए जिसे आप एडीटिंग ऐप के जरिए कर सकते है।
3.एक्सपोजर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करे:
एक्सपोजर को एडजस्ट करने का मतलब है अपनी फोटो को चमत्कार और गहरा बनाना जैसा आप चाहते है।
कॉन्ट्रास्ट लाइट से डार्क टोन करने की रेंज को बोलते है जिससे आप अपनी फोटो को लाइट या डार्क अपने हिसाब से एडिटिन ऐप के जरिए कर सकते है।
4. एडजस्ट कलर वाइब्रेंसी और सेचुरेशन :
व्हाइट बैलेंस एडजस्ट करने के बाद आप अपनी फोटो में रंगों को और अधिक परिष्कृत कर सकते हैं। सेचुरेशन बढ़ाने से आपकी फोटो में सभी रंग अधिक तीव्र हो जाते हैं।
5. एडजस्ट शार्पनेस:
यह आपकी फोटो को साफ सूत्रा करने में मदद करता है ।इससे आप अपनी फोटो में फाइन डिटेल्स डाल सकते है।
अपनी फोटो को एडिट करने के लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
जिनके लिए आप इंटरनेट पर उपलब्ध ऐप्स की मदद ले सकते है जो आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को पुरा करने में मदद करेगा ।
क्या फोटो एडिटिंग करने के लिए आपको स्किल्स आना चाहिए?
आप सभी के मन मे फोटो एडिट करते समय यह प्रश्न आता होगा की क्या फ़ोटो को एडिट करते समय किसी स्किल्स का आना जरूरी है, यह बात सच है कि फोटोस को एडिट करने के लिए स्किल्स का आना जरूरी है जिनमे फोटो का कलर बदलना, फ़ोटो को क्रॉप करना , फोटोज में से अनचाही वस्तु को निकलना और ऐड करना ,उसको एक प्रोफेशनल लुक देना शामिल हैं।लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें से आपको किसी भी स्किल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका सारा काम ऑटोमेटिक सिर्फ एक क्लिक पर ही हो जाएगा।
अगर आपको यह स्किल्स नही आती, कोई परेशानी की बात नहीं है इंटरनेट पर उपलब्ध पर कई सारी एडिटिंग ऐप्स हैं जिनसे अलग अलग आवश्यकता के हिसाब से , उन ऐप्स की सहायता से आप फोटोज को एडिट कर सकते हैं।
Best Photo Editing Apps In 2023 For Android
में आपको कुछ ऐप्स बता रही हूं जिससे आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते है जैसे :
स्नैपसीड
पिक्सार्ट
एडोब लाइटरूम
फोटो लैब
कैनवा
IOS यूजर के लिए सबसे अच्छे फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन-
लाइटरूम –
यह एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप है जो आपको फोटो के रंग, संतुलन और कंट्रास्ट और ब्राइटनेस और फोटो को अच्छा बनाने में आपकी मदद करेगा। इसमें अलग-अलग टूल और सॉकेट होते हैं जिससे आप फोटो को और भी बेहतर बना सकते हैं।
स्नैपसीड
यह एक सरल और उपयोग में आसान फोटो एडिटिंग एप है। इसमें अलग-अलग फ़िल्टर , इफ़ेक्ट और प्लगइन होते हैं जिससे आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। इसमें ग्रुप फ़िल्टर का ऑप्शन भी होता है जहां आप अन्य लोगों के साथ अपनी तस्वीर साझा कर सकते हैं।
प्रिज्मा
यह एक अनोखा फोटो एडिटिंग एप है जो आपको अपनी फोटो को एक आर्टिस्टिक लुक देने में मदद करता है। इसमें विभिन्न प्रकार और प्रभाव होते हैं जो आपको अपनी फोटो को शैली बनाने में मदद करते हैं।
फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा मोबाइल या कंप्यूटर?
फोन से एडिटिंग करना बहुत ही आसान है ,जिसके लिए आपको सिर्फ़ एक फोन चाहिए, आप प्ले स्टोर से फोटो एडिटिंग केऐप्स डाउनलोड कर सकते है जो आपकी फोटोज को चंद समय में एडिट कर सकते । फोन से एडिट करने के लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती और यह सुरुवाती तौर के लिए काफी आसान तरीका है फोटो को एडिट करने के लिए ।
फोन से फोटो एडिट करने के लिए आपको कोई और एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपनी अच्छी फोटो एडिट कर सकते है।
अगर आप एक शुरुआती दौर पर फोटो एडिटिंग का काम स्टार्ट कर रहे हैं तो आपके लिए मोबाइल बेहतर होगा लेकिन अगर आपको अपने इस स्किल को बड़े लेवल पर लेकर जाना है इससे खूब ढेर सारे पैसे कमाने हैं तो जाहिर सी बात है इसके लिए आपको लैपटॉप लेना पड़ेगा और लैपटॉप पर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके उससे अपने स्किल को डेवलप करना पड़ेगा।
एंड्राइड उसेर्स के लिए तो काफी ख़ुशी की बात है कि उनके लिए काफी ढेर सारे मोबाइल एप्प प्ले स्टोर पर अवेलेबल हो गए हैं जिनकी मदद से वह सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो को अलग लुक दे सकते हैं.
You Can Also Check This
Top 50 Video Editing App Video Maker Which Is Blow Your Mind
क्या फोटो एडिटिंग में पैसा बनाया जा सकता हैं?
फोटो एडीटिंग एक क्रियेटिव टैलेंट है , अगर आपको फोटो एडिटिंग में इंटरेस्ट है या आप फोटो एडिटिंग की स्किल या आपको फोटोज एडिट करना अच्छा लगता है तो आप फ़ोन से अच्छे पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट्स है जहा आप अपनी एडिटेड फोटोज को अपने मन चाहे दाम पर सेल कर सकते है और महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।
इसलिए लिए जुरूरी है की आपको फोटो एडिटिंग स्किल्स आना जरूरी है और फोटो एडीटिंग में गहरा इंटरेस्ट होना जरूरी है ।
कुछ तरीके है जिनसे आप फोटो एडिट करके पैसे कमा सकते है जिनमे शमैल है:
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आपको काफी ऑडियंस मिल सकती है, आप यूट्यूब पर अपने फोटो एडोटिंग की विडियोज पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप फोटो एडीटिंग से रिलेटेड काम ढूंढ सकते हैं, यहां कई लोग होते है जिन्हे फोटो एडिटर की जरूरत होती है । यहां आप अपना प्रोफाइल बनाकर काम ढूंढ सकते है जिन्हे आपका काम पसंद आयेगा वो आपको काम दे देंगे जिसे करके आप पैसे कमा सकते हैं।
आप यूट्यूबर्स के लिए भी फोटो एडिट कर सकते है , आपको उनकी सोशल मीडिया आईडी से या ईमेल आईडी से कॉन्टैक्ट कर सकते है । आप उन्हें उनके चैनल के लिए थंबनेल और बैनर्स बनाने में हेल्प कर सकते हैं। अगर उन्हें आपका कमा पसंद आया तो वो आपको पे कर देंगे आपके काम के लिए ।
आप खुद का इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते है जहा डेली फ़ोटो एडीटिंग विडियोज या कंटेंट डाल कर आप पैसे कमा सकते है।
अगर आपको फोटो एडीटिंग बहुत अच्छे से आती है तो आप ग्राफिक डिजाइन कर सकते है ,बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते है जो आपको अच्छा खासा पैसे दे सकती है।
फोटो एडीटिंग से आप एल्बम भी डिजाइन कर सकते है, शादियों के लिए आप एल्बम डिजाइनिंग करके पैसे कमा सकते है ।
फोटो एडिटिंग एप्स को कैसे डाउनलोड करें
फोटो एडिटिंग एप्स को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर आसानी से डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के App Store या Google Play Store जैसे अनुकूलन के अनुसार अपने डिवाइस के एप्लिकेशन स्टोर में जाएं।
अपनी फोटो एडिटिंग एप्स का नाम खोजें। आपके पास एक फोटो एडिटिंग एप्स का नाम होता है, तो आप उसे सीधे खोज सकते हैं। यदि आपके पास कोई नाम नहीं है, तो आप “फोटो एडिटिंग एप्स” के नाम से खोज कर सकते हैं।
अपनी चयनित एप्लिकेशन पर क्लिक करें और फिर “इंस्टॉल” बटन पर क्लिक करें।
Final Word
जैसा की आप सभी लोग जानते है किसी को भी कोई गुण पैदा होते ही नही आता उसे सीखना पड़ता है।
मेरा यह आर्टिकल लिखने का मकसद उन लोगो की हैं करना था जिन्हे फोटो एडिटिंग करने में परेशानी होती है और जो फोटो एडिटिंग के बारे में सीखना चाहते हैं।
आशा करती हु आपका फोटो एडिटिंग से रिलेटेड सारे डाउट क्दूर हो गए होंगे , यह आर्टिकल आपकी किसी भी परेशानी को सुलझाने में सहायक रहा और आपको अगर इससे मदद मिली तो अपने दोस्तो में जरूर शेयर करे ।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Photo edit kaise karte hain इसके बारे में बताता है। अगर आप लोगो को और भी कुछ सवाल पूछ ना ही तो आप हम कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।