आज के मेरे इस पोस्ट का विषय है सिम कार्ड जैसा हम सभी जानते हैं किसी भी मोबाइल फोन को चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत होती है बिना इससे कोई भी फोन कार्य नहीं कर सकता आज के अपने इस पोस्ट में हम सिम कार्ड से जुड़े सभी बातों को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे जैसे की Sim Full Form in Hindi ।

इस पोस्ट में हम Sim Full Form in Hindi (सिम कार्ड का फुल फॉर्म) के बारे में भी बताएंगे साथ ही साथ सिम कार्ड का आविष्कार कब हुआ इसके बारे में भी जानकारी देंगे चाहती थी डीएम के सीडीएमए और जीएसएम दोनों के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने वाला होगा और छोटा सा निवेदन है कि मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको इस पोस्ट से जुड़ी सभी तथ्य को अच्छे से समझ में आ सके ।
Sim Full Form in Hindi :
Sim Full Form in english | SUBSCRIBER IDENTITY MODULE |
Sim Full Form in Hindi | ग्राहक पहचान माडल |
Sim ka full form in English – जिसका फुल फॉर्म ‘SUBSCRIBER IDENTITY MODULE’ होता है। जिसको हिंदी में ” ग्राहक पहचान मॉड्यूल “ भी कहते है।
Also Check Out This Article
Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai ?
Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye? 100% Proven Tips
IPL Free Me Kaise Dekhe ? Incredible Tricks In 2023
सिम कार्ड क्या है ?
यह एक प्लास्टिक के टुकड़े जैसा होता है लेकिन इसमें एक चिप लगा होता है। जिसमे उस डिटेल जिसका वो सिम होता है साथ ही उस सिम जुडी जानकारी होती है। जिसे मोबाइल फ़ोन ही रीड कर पाता है। मोबाइल फ़ोन से जो कॉल या मैसेज या इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है उसके लिए सिम का होना अनिवार्य है।
सभी सिम में थोड़ी स्पेस होती है जिसमे की हम लोग अपने CONTACT डिटेल को सेव करते है । जब सिम पहली बार बना था। तब वह डेबिट कार्ड की तरह था। समय के साथ इसका अकार भी छोटा होता गया।
GSM Sim card Meaning in Hindi :
GSM सिम में ग्राहक अपने हिसाब से किसी भी पसंद वाले ऑपरेटर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है। GSM सिम आपके हैंडसेट में ऊपर से लगया जाता है।इस लिए ये सुविधा जनक होता है।
GSM SIM जो होता है उसे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हो मान लीजिए आपके एक फ़ोन की Battery के न रहने पर आप उस सिम कार्ड को किसी दुसरे मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल कर सकते है।
CDMA Sim Card Meaning in Hindi :
CDMA SIM किसी विशेष ऑपरेटर जो यह सुविधा दे रहा उसके माध्यम से मिलने वाला हैंडसेट में सिम डाटा को स्टोर कर दिया जाता है।
CDMA SIM जो होता है उसे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल नहीं कर सकते हो मान लीजिए आपके एक फ़ोन की Battery के न रहने पर आप उस सिम कार्ड को किसी दुसरे मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल नहीं कर सकते है।ये जब इस्तेमाल होगा जब उसका रेजिस्टर्ड हैंडसेट एक्टिव हो।
सिम कार्ड का आविष्कार कब हुआ? :
दुनिया का पहला मोबाईल सिम कार्ड वर्ष 1991 में जर्मन के Smart-Card Maker ने बनाया था। जिसका नाम Giesecke & Devrient था। इस कम्पनी ने बाजार में आते ही पहले साल 300 Sim को बेच दिया था।
FAQ :
Q- सबसे पहला सिम कार्ड किसने बनाया था?
Ans- दुनिया का पहला मोबाईल सिम कार्ड वर्ष 1991 में जर्मन के smart-card maker ने बनाया था।जिसका नाम Giesecke & Devrient इस कम्पनी ने बाजार में आते ही पहले साल 300 Sim बेच दिया था।
Q- सिम कार्ड का जनक कौन है?
Ans- दुनिया का पहला मोबाईल सिम कार्ड वर्ष 1991 में जर्मन के smart-card maker ने बनाया था।जिसका नाम Giesecke & Devrient इस कम्पनी ने बाजार में आते ही पहले साल 300 Sim बेच दिया था।
Q- SIM की फुल फॉर्म क्या है?
Ans- Sim ka full form – Subscriber identity module होता है। हिंदी में सिम का पूरा नाम “ग्राहक पहचान मॉड्यूल” होता है।
Q- सिम को हिंदी में क्या कहा जाता है?
Ans- हिंदी में सिम का पूरा नाम “ग्राहक पहचान मॉड्यूल” होता है।
Q- सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
Ans- Subscriber identity module होता है। हिंदी में सिम का पूरा नाम ग्राहक पहचान मॉड्यूल होता है।
Q- सिम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans- GSM Sim Card & CDMA Sim Card
You Can Also Read This
Best Outdoor Furniture For Florida | 8 Top Rated Collection
Heavy Outdoor Furniture For Windy Areas (Tried & Tested)
Americas Best Selling Office Chair
निष्कर्ष :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SIM full form in hindi, SIM MEANING IN HINDI, SIM KYA HAI, SIM CARD KA FULL FORM, के साथ उससे जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे।
इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे साथ आप जुड़ें । पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!