हेलो दोस्तों , आज मै बात करने जा रहा हूँ SMPS के बारे में |आपने शायद पहले भी इसका नाम सुना होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं आज मैं आपको SMPS से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन देने जा रहा हूँ जैसे – SMPS क्या होता है , यह कितने प्राकर के होते है , कौनसा SMPS बेस्ट रहेगा कंप्यूटर के लिए आदि |
आप लोगो ने कई बार देखा होगा की जब घर में Voltage कम या ज्यादा होता है तो इससे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। तो इनकी सुरक्षा के लिए एक Device का प्रयोग किया जाता है जिसे SMPS कहते है।SMPS को अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |
SMPS Full Form
SWITCH MODE POWER SUPPLY
What is SMPS – SMPS क्या है ?
अगर आप कॉलेज में है तो आप पासआउट होकर किसी इंडस्ट्री में जायेंगे | तो इंडस्ट्री में क्या होता है की पहले जो मशीने थी हमारी उसमे सिर्फ पुश बटन से ही कंट्रोलिंग हुआ करती थी ज्यादा कुछ नहीं होता था | लेकिन अब ज्यादा तर मशीने computerlaise कण्ट्रोल होती है | तो उस computerlaise मशीन को कण्ट्रोल करने के लिए हमे DC supply की जरुरत पड़ती है और जो DC supply होती है उसको कण्ट्रोल करने के लिए मल्टीप्ल वोल्टेज की जरूरत पढ़ती है जैसे की मान लीजिये हमरा कोई सर्किट 12 V पे काम कर रहा है या कोई 24 V या 42V DC पे काम कर रहा है या 42 V AC पे काम कर रहा है तो SMPS हमको मल्टीप्ल ऑउटपुट DC supply देता है | तो इसलिए हम अपने मशीनो में SMPS का यूज़ करते है ये एक प्रकार का स्विच मोड पावर सप्लाई होता है | इसलिए इसे SMPS कहते है |
दोस्तों आपको बता दे की SMPS का उपयोग बहुत सी जगह किया जाता है जैसे कि Computer, Fridge, Microwave , Dvd Player आदि, सरल भाषा में कहा जाए तो Electronics चीजों में SMPS का Use किया जाता है।
MPIN-What is MPIN-MPIN means यह भी पढ़ें
How does SMPS work? – SMPS कैसे काम करता है?
इसमे सबसे पहले AC filter होता है और AC filter के अंदर आपको फ्यूज ,PF capacitor वैगरह देखने को मिल जाता है और इसका काम है AC को फ़िल्टर करना | AC को फ़िल्टर करने के बाद इसको भेज दिया जाता है एक रेक्टिफिएर में | जोकि रेक्टिफिएर किस्से बना होता है एक ब्रिज डायोड से |और उसके बाद रहता है एक कपैसिटर |कपैसिटर का काम होता है DC को pure DC में कन्वर्ट करता है अब जब यह Pure DC में कन्वर्ट हो गया है तब इसे स्विचिंग ट्रांजिस्टर के अंदर और स्विचिंग ट्रांजिस्टर का काम है इस SM ट्रांसफार्मर को ON / OFF करना | अब जब SM ट्रांसफार्मर में वोल्टेज generate होगा तभी आपको रेक्टिफिएर में पावर मिलेगा (12V , 5V ,3V का आउटपुट भी मिलेगा) |
अब आपको लग रहा होगा की केवल SM ट्रांसफार्मर लगने से ही तो यह ON / OFF शुरू नहीं होगा इसको ON / OFF करने के लिए ट्रांसफर्मर के बेस को भी ON / OFF करने की जरुरत है | तो अब हम इसको कैसे ऑन करे ? इसको ऑन करने के लिए जाता है लिया जाता एक oscillator को यह सिर्फ एक oscillator ही नहीं है बल्कि यह एक कंट्रोलर भी है | इसमें सबसे पहले रहता है Strater Transister इसका काम होता है की जो strater transformer है इसको ON करता है और जब यह ON होगा तो यह oscillator को पावर देगा | जब oscillator को पावर मिलेगा यह उसी वक़त 3 signal generate करेगा | एक है Power ON (Green colour wire) उसके बाद रहता है 5V SB (Stand By) इसका कारण है की यहाँ हमेसा 5v कांस्टेंट ऑन रहता है यह कभी ऑफ नहीं रहता है और थीसरा है power good | और जबी आप ग्रीन वायर को ग्राउंड करोगे उसी वक़्त यह पूरा सिस्टम ऑन हो जायेगा मतलब की switching transistor on हो जायेगा | SMPS इसी तरह काम करता है |
Advantages of SMPS
- आम तौर पर 60 से 70 प्रतिशत एसएमपीएस बिजली दक्षता है, जो उपयोग के लिए बेहतर है।
- SMPS का आकार छोटा है।
- SMPS में विरोधी हस्तक्षेप मजबूत है।
- SMPS का वजन बहुत हल्का है।
- SMPS की आउटपुट रेंज wide है।
Disadvantages of SMPS
- SMPS का उपयोग केवल step down regulator me हो सकता है
- SMPS की जटिलता बहुत अधिक है।
- SMPS में आउटपुट रिपल बहुत अधिक है और इसका प्रबंधन नीचा है।
- आउटपुट वोल्टेज SMPS में केवल एक है।
Types of SMPS
- D.C. To D.C. Converter
- Forward Converter
- Flyback Converter
- Self-oscillating Flyback Converter
1. D.C. To D.C. Converter

इसका यूज़ वहां होता है जहाँ पर DC इनपुट में मिलता है और आउटपुट में भी DC चाहिए |जैसे-कार या बाइक के अंदर की सर्किट |
इसका सीधा मतलब है की आउटपुट में लेना और आउटपुट में देना |
2. Forward Converter

यह नार्मल SMPS होता है जो कंप्यूटर के अंदर यूज़ होता है | इसका उपयोग एडाप्टर के अंदर भी होता है |
यह इनपुट में AC लेता है और आउटपुट में DC आउट होता है और DC कितना आउट होता है according to वायर | जैसे की red wire में 5V हो गया ,Orange वायर में 3.3 V हो गया ,Black वायर में 0V हो गया |
3. Flyback Converter

इसका उपयोग वहां होता है जहाँ पर LED bulb या कोई भी प्रकार का बल्ब होता है जैसे – CFL आदि | उसके अंदर अपने इस प्रकार का सर्किट देखा होगा |
यह इनपुट में AC होता है और आउटपुट में 5V या 12V DC वोल्टेज out करता है |
4. Self-oscillating Flyback Converter

यह इनपुट में AC लेता है उसके अंदर एक ट्रांसफार्मर लगा होता है एक जेनर डायोड लगा होता है और जेनर डायोड से होते हुए यह AC को DC में कन्वर्ट कर देता है और आगे की सप्लाई को आउट करता है |
What is Hybrid Sim Slot – Hybrid sim slot in mobile यह भी पढ़ें
What is SMPS in computer ?
अगर हम Computer में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करें तो वह SMPS अलग-अलग Voltage हमारे Mother-board को पहुँचाने का कार्य करता है, जैसे की रेम (Ram) को अलग Voltage देना Processor को अलग Voltage देना और Computer के अंदर जो Fan इस्तेमाल होता है उसको अलग Voltage देना।
अगर Electronics की भाषा में बात की जाए तो SMPS का कार्य Power (Voltage) को डिवाइड करना होता है, अगर Input में हम Ac (Alternative Current) Voltage देते हैं उसको SMPS Dc (Direct Current) Voltage में Convert करके हमे Output के रूप में देता है।
दोस्तों SMPS एक ही तरह का नहीं होता है इसके भी अलग-अलग प्रकार होते है। जैसा की आपने ऊपर पढ़ा |
SMPS Circuit Diagram

SMPS HSN Code
HSN Code | Product Description | Import Data | Export Data |
---|---|---|---|
8473 | Parts and accessories (other than covers, carrying cases and the like) suitable for use solely or principally with machines of headings 8470 to 8472 | Import Data | Export Data |
847330 | Parts and accessories of the machines of heading 8471: | Import Data | Export Data |
84733099 | Other | Import Data | Export Data |
8504 | Electrical transformers, static converters (for example, rectifiers) and inductors | Import Data | Export Data |
85044090 | Other | Import Data | Export Data |
850450 | Other inductors: | Import Data | Export Data |
SMPS Price
वैसे तो एसएमपीएस कई रेंज में आते है |मै आपको नीचे कुछ SMPS model के नाम बताने जा रहा हूँ जिसका यूज़ आप अपने कंप्यूटर में कर सकते है |
1. Intex SMPS Techno 450 UPS (Sliver)

- Colour: Silver
- Weighs 699 grams
- Low noise and ripple
- Sleeved wires
- 80 millimetres cooling fan
Buy Now – Amazon
2. Zebronics SMPS 450 Watts (DSATA) 20+4 PIN Economy Power Supply

- Colour: Silver
- Weighs 740 grams
- AC 230V 50Hz 6A input
Buy Now – Amazon
3. Artis 500 Watt Super Silent Gaming PC SMPS/Power Supply Unit

- ATX 12V V2.3 provides constant reliable power for INTEL and AMD chipsets
- 12cm cooling fan with speed control enables ultra silent operation,Super Silent Power Supply
- PCI-E Ready for compatibility with NVIDIA and ATI/AMD Redon graphic cards , Longer DC Cable Supports PSU-BOTTOM-SET Cabinets
Buy Now – Amazon
4. Corsair VS550 550W Active PFC 80 Plus Power Supply (Black)

- 80 plus efficiency: Runs cooler and uses less power than non-certified power supplies
- 3-years warranty: Backed by corsair’s legendary technical support and customer service
- Black housing, cable sleeves and connectors: Give your build the high-end look without breaking the bank
Buy Now – Amazon
5. Clarion 550 Watts SMPS JM-PS-620

- Type : SMPS
- Material – Metal
- Power : 550W
Buy Now – Amazon
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”SMPS Full From in Hindi ” answer-0=”स्विच मोड बिजली की आपूर्ति” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Where is SMPS required ?” answer-1=”SMPS Power Supply हमारे सभी Electronic Devices के लिए बहुत जरूरी है, SMPS का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की SMPS कम Power की कमी को भी आसानी से पूरा कर देता है, इसके साथ ही ये Transformer की तरह बड़ा ना होकर छोटा और हल्का होता है, इसके अलावा SMPS कम गर्म होते है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Where is SMPS used?” answer-2=”स्विच मोड पावर सप्लाई (SMPS) का उपयोग पर्सनल कंप्यूटर में किया जाता है। इसका उपयोग मशीन टूल industry में किया जाता है। SMPS का उपयोग सुरक्षा system में किया जाता है। इसका उपयोग रेलवे system में किया जाता है” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आज अपने जाना SMPS क्या होता है , यह कितने प्रकार का होता है आदि | उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आपको SMPS की पूरी जानकारी हो गए होगी अब आपको कहिन और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी |इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |
2 thoughts on “SMPS Full Form | SMPS Price”
Comments are closed.