हैलो दोस्तों Tech Tushar में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Hybrid Sim Slot Kya Hai अगर आप Hybrid Sim Slot और Dual Sim Slot की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। क्योंकि इसके साथ ही आज हम आपको Hybrid Sim Slot Or Dual Sim Slot Me Kya Difference Hai यह भी बताएँगे।
बहुत बार ऐसा होता है की आप market में नया मोबाइल लेने जाते हैं और shopkeeper आपको बताता है की इस smartphone में hybrid sim slot है तो आज के बाद आपके mind में फिर से यह question नहीं ayega की hybrid sim क्या होता है|
लगभग हर रोज नए मोबाइल फोन बाजार में उतर रहे हैं। हर Phone Company अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा नए फीचर देकर competitor को मात देने की कोशिश करता है। आजकल कुछ लोकप्रिय स्मार्ट फोन में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट का चलन हो रहा है।लगभग हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में hybrid sim slot का फीचर देती है |
Hybrid Sim Slot
हाइब्रिड सिम स्लॉट एक ऐसी चीज़ है, जो एक बार में लोगों को सिम कार्ड और एसडी कार्ड का उपयोग करने में मदद करती है, या एक समय में दो सिम कार्ड। hybrid sim slot adapter एक बार में 2 सिम या 1 सिम, माइक्रो एसडी कार्ड चलाने में मदद करती है |
हाइब्रिड सिम स्लॉट उन लोगों के लिए मददगार है जिनके पास स्मार्टफ़ोन है जहाँ वे केवल 1 सिम कार्ड या एसडी कार्ड का उपयोग करने में सक्षम हैं। हाइब्रिड सिम स्लॉट वास्तव में टेक का एक अच्छा वरदान है जो एक समय में चल रहे सिम कार्ड और एसडी कार्ड की सभी समस्याओं को हल करता है।
अगर एक सिंपल लैंग्वेज में बताये तो hybrid sim slot उसे कहते है जिसमे आप सिर्फ एक साथ 2 चीज लगा सकते है कहने का यह मतलब है की एक सिम कार्ड और या एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है और या फिर दोनों स्लॉट में सिर्फ सिम कार्ड का ही प्रयोग करते है तब आप इसमे sd card का use नहीं कर सकते है इसे ही हाइब्रिड सिम स्लॉट कहते है |
मान लीजिए की आपके फ़ोन में storage capacity 64 gb या 128 gb है तब आपके लिए hybrid sim slot वाला स्मार्टफोन ठीक है लेकिन आपके स्मार्टफोन की capacity अगर कम है तो आप इसमें sd card का use नहीं कर पीएंगे | मान लीजिये की आप किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते है तो आपको 2 सिम की आवश्य्कता होती होगी एक ऑफिस और एक पर्सनल जरुरत के लिए तो आपके लिए hybrid sim वाला स्मार्टफोन ठीक नहीं होगा क्यूंकि इसमें आप sd card का use नहीं कर पीएंगे|
Intrusion Detection System (IDS) – in Hindi and Types of IDS यह भी पढ़ें
Advantages of Hybrid SIM Card slot
उपयोगकर्ता (user) इन सिम ट्रे का उपयोग करने के लिए सुविधाजनक हैं। क्योंकि पीछे के कवर को बाहर निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योकि हाइब्रिड सिम स्लॉट में सिम ट्रे साइड की तरफ होती है इसमें सिम को आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है |
हाइब्रिड स्लॉट फोन के निर्माता को एक बड़ा advantange देता है। फोन निर्माताओं के लिए, हाइब्रिड स्लॉट के कारण फ़ोन में अधिक स्पेस बचाता है। यह बचा हुआ स्थान एक स्लिमर फोन बनाने में मदद करता है – या शायद एक बड़ी बैटरी, रैम या एक high डेफिनिशन कैमरा बनाने में हेल्प करता है |
Disadvantages of Hybrid SIM Card slot
इसका एक बड़ा नुकसान यह है।की यदि उपयोगकर्ता दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड का उपयोग करना चाहता है तो वह इसका उपयोग नहीं कर सकता है क्योंकि हाइब्रिड सिम स्लॉट केवल दो सिम कार्ड या एसडी कार्ड के साथ एक सिम कार्ड लगाने की ही अनुमति यूजर को देता है।
यह उपयोगकर्ता (user) के लिए फायदेमंद होता अगर तीसरा स्लॉट भी प्रदान किया जाता। उस स्थिति में आपके पास एक और ऑप्शन होता की मेमोरीकार्ड के साथ दो सिम वाला फोन भी हो सकता है।
Hybrid Sim Slot Adapter
हाइब्रिड सिम कार्ड अडैप्टर वह उपकरण (tool) है जो अब तक की चर्चा की गई सभी प्रक्रिया में आपकी मदद करेगा। आप इसका उपयोग कर सकते हैं यदि आपका फोन केवल 1 सिम कार्ड की अनुमति देता है।
यह टूल आपको एसडी कार्ड के साथ 2 सिम या 1 सिम को सफलतापूर्वक उपयोग करने में मदद करेगा, जिसमें डुअल सिम शामिल नहीं है या उसका support नहीं करता है।
क्या हाइब्रिड सिम स्लॉट एडॉप्टर मुफ्त है?
नहीं, आपको इसे खरीदने की आवश्यकता है और इसकी कीमत लगभग रु100 से 200 के बीच में होती है . आप इसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट से आसनी से खरीद सकते हैं या फिर इसे नजदीकी स्मार्टफोन की दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप हाइब्रिड सिम स्लॉट को ऑनलाइन खरदीना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
Hybrid sim slot adapter online buy
How to setup Hybrid Sim Slot Adapter in Mobile Phone
नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े और उसे step by step फॉलो करे |
- अपने फ़ोन के हाइब्रिड सिम स्लॉट को बहार निकाले और उसमें एक माइक्रो सिम लगाये।
- और दूसरे स्लॉट में पहले Hybrid SIM Slot एडाप्टर लगाये और उसके बाद उसी पर SD Card को लगाये।
- अब एडाप्टर के दूसरे स्लॉट में अपनी दूसरी सिम लगाकर कनेक्ट करे एडाप्टर को लगाने के बाद अब इसे अपने फोन के पीछे चिपका दीजिये या बैक कवर के अंदर दाल दे |
Setup complete हो गया अब अपने फ़ोन के नेटवर्क को चेक करे उसमे एक और नेटवर्क show हो रहा होगा |
What is Dual Sim Slot
आप सब जानते ही होंगे की पहले नोकिया वाला फ़ोन हुआ करता था और हम सभी के पास केवल एक सिम स्लॉट वाला फोन उपलब्ध हुआ करता था और अगर कोई व्यक्ति एक बार में 2 सिम का उपयोग करना चाहता था, तो वो व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता था वह या तो 1 सिम का उपयोग करेगा और या उसे हटा देगा और फिर दूसरा सिम डालेगा।
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब मार्किट में ड्यूल सिम वाला फ़ोन आ गया है जिसमे हम एक साथ दो सिम का प्रयोग एक साथ कर सकते है और दोनों सिम का उपयोग भी एक साथ कर सकते है
ड्यूल सिम का एक यह बहुत बड़ा फायदा यह है की मान लीजिये आपको दो व्हाट्सप्प या कॉल को यूज़ करने के लिए एक पर्सनल नंबर चाहिए तो आप ड्यूल सिम वाले फ़ोन का प्रयोग कर सकते है| अधिकतर लोग ड्यूल सिम वाले फ़ोन को यूज़ करना पसंद करते है |
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना की हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है और इसके advantage और disadvantage के बारे में और अधिक अतिरिक्त जानकारी जो वास्तव में और निश्चित रूप से आपके सभी संदेहों (confusion) और प्रश्नों (questions) को हल कर सकती है |
What is TRP ? TRP Full Form यह भी पढ़ें
मुझे आशा है कि आपको जरूर कुछ सीखने को मिला होगा और आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि हाँ तो नीचे comment करे और मुझे अपनी राय बताएं की आपको यह पोस्ट कैसा लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |
धन्यवाद
2 thoughts on “What is Hybrid Sim Slot – Hybrid sim slot in mobile”