What is Mpin – Mpin means – Mpin क्या है ?

एमपीन (MPIN) एक ऐसी चीज है जो ए.टी.एम. कार्ड का पिन बनाने में हेल्प करती है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन बैंकिंग में मनी वॉलेट की तरह किया जाता है। उदाहरण के लिए, पेटीएम, पेपाल, एयरटेल पेमेंट बैंक, भीम, और कई अन्य अनुप्रयोग जो ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने का हमे एक प्राधिकरण (Platform) देते हैं और हमें कैशलेस और मुफ्त बनाने में सक्षम बनाते हैं। MPin एक पिन है जो आपकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है ताकि लोग आपके फोन का उपयोग करने के लिए इसका इस्तेमाल न कर सकें। यदि कोई आपके वॉलेट के माध्यम से पैसे भेजने की कोशिश करता हैं, तो आपके मोबाइल में यह पूछा जायेगा कि अपना एमपीएन को एंटर करे अन्यथा पैसा कहीं भी स्थानांतरित (transfer) नहीं किया जाता है।लेकिन यह ATM Pin से पूरी तरह अलग होता है | मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकरण करते समय बैंक अपने ग्राहकों को यह कोड देते हैं। आप UPI ऐप्स का उपयोग करके अपना MPIN सेट कर सकते हैं| इसका उपयोग Password के रूप में mobile के द्वारा हुये लेन-देन के लिये किया जाता है |
What is Hybrid Sim Slot – Hybrid sim slot in mobile यह भी पढ़ें
MPIN Full Form
Mobile Banking Personal Identification Number
What is required for MPIN
RBI के द्वारा Banking Transaction को सुरक्षित रखने के लिए Two way Authentication किया जाता है |जिसे Two Way ऑथेंटिफिकेशन कहा जाता है | जैसे आप अपने ATM और PIN का उपयोग करके ATM से पैसा मिलता है |और UPI Payment के लिए, आपको Registered Mobile और UPI Pin की आवश्यकता है | ठीक उसी तरह जब आप Mobile का उपयोग करें तो यहाँ भी 2-way Authentication की आवश्यकता होती है।
Mobile Banking में, पहला Authentication आपका Mobile Number होता है | यही कारण है कि आप केवल Registered Mobile Number के माध्यम से Mobile Banking कर सकते है |क्यूंकि रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ट्रांससेशन ज्यादा सिक्योर(secure) होता है क्युकी इसका Use केवल वो यूजर कर सकता है जिसके पास उस MPIN का Registered नंबर होता है|
दूसरा Authentication आपका MPIN होता है | केवल आप इसे जानते हैं और आप इसे याद रख सकते हैं | यह आपके Mobile Transaction को सुरक्षित बनाता है | यदि MPIN नहीं होगा तो कोई भी आपके Mobile का उपयोग कर Mobile Transaction कर सकता है |इसलिए MPIN का प्रयोग किया जाता क्यूंकि इसमें Two way authentication मिलता है |
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ATM PIN भी MPIN के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है | हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ATM PIN को expose नहीं चाहती इसलिए इन दोनों पिनों को अलग-2 रखा जायेगा मतलब यूज़ किया जायेगा | और दोनों ही ट्रांससेशन अपना अलग-अलग कार्य करेंगी |

What is MPIN Number
mPIN Number एक महत्वपूर्ण संख्या है जो आम तौर पर चार अंकों या छे अंको की होती है। हर बार,ओपन नेट बैंकिंग MPIN नंबर का उपयोग करें। यह ussd बैंकिंग या upi नंबर के माध्यम से हर लेनदेन को सुरक्षित बनाती है।
MPIN Uses :-
Mobile Banking में MPIN एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोड है|MPIN का उपयोग (use) सभी तरह के Mobile Banking में किया जाता है |ंप केवल अपने Mobile का उपयोग कर (Fund Transfer) के लिए आवश्यक होता है| ंपिं का उपयोग आप निम्नलिखित Transaction mode में कर सकते है |
- Mobile App Banking –Paytm , PhonePe , GooglePay , SBI YONO आदि में आप MPIN बनकर अपना ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है |
- SMS banking– एसएमएस बैंकिंग (SMS banking) ‘मोबाइल बैंकिंग का एक रूप है। यह कुछ बैंकों द्वारा एसएमएस मैसेजिंग का उपयोग करके ग्राहकों के मोबाइल फोन पर संदेश भेजने (जिन्हें नोटिफिकेशन या अलर्ट भी कहा जाता है) या उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है जो ग्राहकों को एसएमएस का उपयोग करके कुछ वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम बनाता है।
- UPI apps– यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित instant real-time payment system है जो अंतर-बैंक लेनदेन (inter-bank transactions) की सुविधा प्रदान करती है। इंटरफ़ेस भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित किया जाता है और मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तुरंत धनराशि स्थानांतरित (money transcation) करके काम करता है।
Is UPI and MPIN same?
नहीं , MPIN आपका मोबाइल बैंकिंग पिन है जिसे आप अपने बैंक के मॉड्यूल बैंकिंग (module banking) एप्लिकेशन पर सेट करते हैं। जब आप उस खाते को लिंक करते हैं तो उसी MPIN का उपयोग UPI पर लेनदेन को मान्य करने के लिए किया जा सकता है। हालाँकि, यदि आपने MPIN सेट नहीं किया है या UPI लेनदेन के लिए अलग पिन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप किसी भी खाते के लिए UPI पिन सेट कर सकते हैं और आपका लेनदेन आसनी हो जायेगा |
How can you generate an mPIN ?

mPIN का use करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना जरुरी है बिना अकाउंट के आप MPIN को generate नहीं कर सकते |अब अगर आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट है तो आपको बस बैंक में Mobile Banking के लिए registration करवाना होगा इसके बाद जब आप Mobile Banking के लिए register करते हैं तब बैंक आपको User ID के साथ MPIN देगा | कई बार ऐसा होता है की MPIN आप अपने फ़ोन से उस बैंक के एप्लीकेशन(application) को डाउनलोड करके generate कर सकते है जैसे- Allahabad BAnk, SBI, Axis bank etc यह सब आपको खुद से MPIN generate की सुविधा देती है |
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा आये जानते है की mPIN को कैसे generate करे |
1.MPIN की लिंक पर जाएं जो बैंक द्वारा आपको दी गए हो |
2.अपना 12 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें।
3.इस खाते के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
4.OTP दर्ज करें और अपना 4 अंकों का MPIN सेट करें।
बस आपका mPIN सेट हो गया अब आप कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो आपसे हर बार mPIN डालने को कहा जयेगा आपके mPIN डालते ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जायेगा |

What is ‘mPIN in SBI’ ?
1.सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग के द्वारा रजिस्टर किया जाएगा।
2.बैंक आपके मोबाइल नंबर में यूजर आईडी के साथ आपको MPIN भेजेगा
3.आप Yono sbi ऐप के द्वारा आसानी से MPIN को जेनरेट कर सकते है।
What is ‘mPIN in OBC’ ?
1. Website www.obcindia.co.in पर जाएं और ओरिएंटल बैंक के नेट बैंकिंग लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट https://www.obconline.co.in पर जाएं।
2. रिटेल उपयोगकर्ता लॉगिन का चयन करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना यूजर-आईडी और साइन-ऑन पासवर्ड डालें।
Top Money Transfer Android App in India यह भी पढ़ें
What is Mpin in axis bank
- अगर आप एक्सिस बैंक के customer हैं तो मोबाइल से बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी ।
- जब आप अपने मोबाइल में पहली बार axis Bank कि मोबाइल app अपने फोन में खोलेंगे तभी ये आपसे एक 6 डिजिट का password रखने को बोलेगा , उसी password ko मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में Mpin बोलते हैं।
What is Mpin in Canara bank
- अगर आप कैनारा बैंक के customer हैं तो मोबाइल से बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी ।
- जब आप अपने मोबाइल में पहली बार Canara Bank कि मोबाइल app अपने फोन में खोलेंगे तभी ये आपसे एक 6 डिजिट का password रखने को बोलेगा , उसी password ko मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में Mpin बोलते हैं।
What is Mpin in Bank of Baroda – BoB
- अगर आप Bank of baroda customer हैं तो मोबाइल से बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी ।
- जब आप अपने मोबाइल में पहली बार Bank of Baroda कि मोबाइल app अपने फोन में खोलेंगे तभी ये आपसे एक 6 डिजिट का password रखने को बोलेगा , उसी password ko मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में Mpin बोलते हैं।
What is Mpin in Punjab national Bank – Pnb
- अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के customer हैं तो मोबाइल से बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी ।
- जब आप अपने मोबाइल में पहली बार Punjab national Bank कि मोबाइल app अपने फोन में खोलेंगे तभी ये आपसे एक 6 डिजिट का password रखने को बोलेगा , उसी password ko मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में Mpin बोलते हैं।
तो इस Post में आपने जाना की What is MPIN-MPIN means , MPIN Full Form और mPIN से रिलेटेड सभी informations के बारे में | उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से साथ शेयर करे |
आप सब जानते ही होंगे की आज कल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है हर चीज़ इंटरनेट के माध्यम से आसान और जल्दी हो जाती है इसीलिए लोग ज्यादातर अपना काम डिजिटली करना पसंद करते है चाहे वो पेमेंट हो या शॉपिंग |
वैसे तो आजकल सभी लोग online banking का यूज़ करते है लेकिन उनको mPIN के बारे में समझ नही होती है,और आजकल का जमाना मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का है ये लगभग हर देश में अपना पैर फैला चुका है, और online banking करने के लिये mPIN की समझ आपलोगों में अच्छे से होनी चाहिए..बिना mpin के आप लोगो को पेमेंट करने में अनेक मुश्किल आ सकती है |
Net Banking या Mobile App जैसे PhonePe, Paytm,Google Pay इत्यादि से किये जाने वाला कोई भी payment करने के लिये mPIN की बहुत जरूरत होती है,क्योंकि इससे आपका हर transaction secure हो जाता है | इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर रखनी चाहिए |
Nice one
Thank you