What is Network Security ? – नेटवर्क सिक्योरिटी क्या है ?
Network Security के लिए डाटा को लेने का अधिकार नेटवर्क प्रशासक द्वारा कंट्रोल किया जाता है | Programmer को एक ID और Password दिए जाते है या वह चुनता है जिससे की सूचना सही programmer द्वारा ही प्रयोग की जाए जिसके पास उस सूचना को प्रयोग करने का अधिकार हो | Network Security विभिन प्रकार के computer नेटवर्को को बताती है ; जैसे — पब्लिक (public) और प्राइवेट (private) जोकि आजकल बहुत जैसेकि पैसो का आदान – प्रदान , वयवसाय में वार्तालाप ,सरकारी कार्यो और कई अन्य अपने निजी कार्यो के लिए प्रयोग की जाती है |
नेटवर्क प्राइवेट हो सकता है जैसेकि किसी कंपनी के और अन्य जो सभी के लिए (Publically) प्रयोग करने के लिए खुला हो |
इसकी व्याख्या इसके (title) द्वारा की जा सकती है , यह नेटवर्क को सुरक्षित करती है और नेटवर्क को सुरक्षित बनाने के लिए कई कार्य भी करती है |
नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि नेटवर्क स्रोत का उपयोग वही करे जिसे कि उस नेटवर्क के लिए अद्वितीय (unique ID ) और पासवर्ड (password) दिए हो |
Principles of Data Security – डेटा सुरक्षा के सिद्धांत
डेटा की सुरक्षा से सम्बंधित मुख्य सिद्धांत इस प्रकार है |
1. डेटा की सुरक्षा उसके पूरे जीवन-चक्र (life-cycle) में की जानी चाहिए | यदि कोई डेटा अधिक महत्वपूर्ण है , तो उसे अनधिक्रीत उपयोग से सुरक्षा दी जानी चाहिए | इसके लिए डेटा के चारो ओर सुरक्षा के कई स्तर बनाने पड़ते है |
2. डेटा की सुरक्षा में किया जाने वाला खर्च डेटा के खर्च से कम होना चाहिए | किसी डेटा के मूल्य से ही यह तय होता है कि उसे किस प्रकार की सुरक्षा दी जानी चाहिए | उदहारण के लिए’ , यदि कोई डेटा राष्ट्रिय महत्व का है , तो उसे सबसे अधिक सुरक्षा दी जाती है |
3. सिस्टम को प्राकतिक दुर्घटनाओ से बचाना चाहिए | कंप्यूटर को बाढ़ ,भूकंप ,आग ,आधी – तूफ़ान , आदि से बचाने की सुद्रिड वैवस्था होनी चाहिए | उदहारण के लिए , यदि कंप्यूटर केंद्र किसी नदी के किनारे है , तो उसे भूमि – तल (ground floor) पर नहीं लगाना चाहिए |
4. डेटा को recover करना भी सुरक्षा का भाग होना चाहिए | किसी अनपेक्षित दुर्घटना के बाद डेटा को फिर से पूरा प्राप्त करने के लिए कोई विश्वसनीय वैयावस्था होनी चाहिए | उदहारण के लिए , password खो जाने पर उसे फिर से प्राप्त करने की वयवस्था होनी चाहिए | इसी तरह हार्डडिस्क (hardisk) असफल होने की सिथति में डेटा को रिकवर करने के लिए रेड (RAID; redundant array of independent disks) की स्थापना की जानी चाहिए |
Data Security
Data Security
Cyber Attack – साइबर हमला
साइबर हमला भी एक प्रकार का साइबर अपराध है जिसे कंप्यूटर नेटवर्क अटैक कह सकते है | कंप्यूटर नेटवर्क हमले से तातपर्य यह है की जानबूझ कर इंटरनेट के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर का अनधिकृत ढंग से उपयोग करना |
वर्तमान में कंप्यूटर जगत में अपराध निरंतर बढ़ते ही जा रहे है | यह एक खतरनाक संकेत है और इसके लिए उत्तरदायी अपराध मानशिकता वाले लोग है जो अपने कुठिष्ठित इरादे के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट का दुरूपयोग करने’ से भी नहीं चूकते |
किसी कंप्यूटर का जान बूझकर हुए भी अनधिकृत (unauthorized) उपयोग करना या अनधिकृत तरीके से किसी और वैयक्ति को लाभ देना धारा 380 C के अंतर्गत गंभीर अपराध है |
धारा 380 C के अंतर्गत कंप्यूटर के डेटा में अनधिकृत (unauthorized) मॉडिफिकेशन अपराध की ही श्रेड़ी (category) में आता है | और इससे अवगत होते हुए भी ऐसा करते है तो यह एक गंभीर अपराध की श्रेड़ी (category) में आता है और कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है |
हाँ तो दोस्तों आज हमने जाना की नेटवर्क सिक्योरिटी क्या होती है |
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है | अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट TheTechTushar की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके| आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
Smjh me a rha hai bhai…Sara mere exam me try important topic tha ab a rha smjh me poora